अंशुमान अध्यक्ष व शिखर सचिव निर्वाचित

  • दून विश्वविद्यालय में छात्र परिषद का चुनाव सम्पन्न
  • कुलपति ने दिलाई नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ

देहरादून। दून विश्वविद्यालय में छात्र परिषद चुनाव के चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गये। चुनाव में अंशुमान नौटियाल अध्यक्ष व शिखर कुमार पाल सचिव निर्वाचित हुए। कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
दून विवि में बृहस्पतिवार को छात्र परिषद के पदाधिकारियों के लिए मतदान हुआ जिसमें विभिन्न स्कूल सोसायटी के निर्वाचित सदस्यों ने वोट डाले। मतदान के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एचसी पुरोहित ने निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की। चुनाव में अंशुमान नौटियाल अध्यक्ष, कृष जोशी उपाध्यक्ष, शिखर कुमार पाल सचिव, अमृता संयुक्त सचिव एवं ख्याति पंत कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. पुरोहित ने दून विवि की छात्र परिषद चुनाव प्रक्रिया उत्कृष्ट एवं आदर्श बताया। उन्होंने कहा किचुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार का कोई खर्च विद्यार्थी को नहीं करना होता है। परिषद में हर स्कूल से निर्वाचित प्रतिनिधि छात्र परिषद की कार्यकारिणी के सदस्य होते हैं। चुनाव लड़ने के लिए विद्यार्थी को परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक एवं 75 प्रशित उपस्थिति होना अनिवार्य है। कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी केंद्रित शिक्षण एवं शोध इकोसिस्टम विकसित करने के लिए विवि प्रशासन, शिक्षक और कर्मचारी पूरी प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं।
चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने में प्रो. आशीष कुमार, डा. प्राची पाठक, डा. कोमल, प्रो. एसएस सुथार, डा. सुनीत नैथानी, प्रणषात मेहता, दिनेश पुरोहित ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्कूल सोसायटी के चुनाव में प्रो. आरपी मंगाई, प्रो. गजेन्द्र सिंह, प्रो. राजेश कुमार, डा. चेतना पोखरियाल, डा. नरेंद्र रावल, डा. स्वाति बिष्ट, डा. हिमानी शर्मा, डा. अचलेष डावरे, डा. श्रृति ढौडियाल, डा. विपिन सैनी आदि शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विवि के कुलसचिव दुर्गेश डिमरी समेत अनेक लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *