-एसबीपीएस फेंसिंग एकादमी का छात्र है अक्षित कुमार
– देश के कई दिग्गज तलवारबाजों ने पुणे एकेडमी से लिया है प्रशिक्षण
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) फेंसिंग एकादमी के खिलाड़ी अक्षित कुमार का आर्मी स्पोर्ट्स एकादमी पुणे के लिए चयन हुआ है। देशके कई दिग्गज तलवारबाजों ने पुणे एकेडमी से प्रशिक्षण ले चुके हैं।

बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने अक्षित की इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के छात्र विभिन्न खेलों के माध्यम से देश दुनिया में अपना मुकाम हासिल कर रहे हैं। उनके अनुसार अक्षित की इस उपलब्धि से स्कूल के दूसरे छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। आर्मी स्पोर्ट्स कॉय भर्ती प्रक्रिया देश भर के उदयीमान जूनियर खिलाड़ियों के लिए की जाती है। यह चयन प्रक्रिया पुणे में पांच मई से सात मई तक आयोजित की गयी थी। यह एक कठिन प्रक्रिया है जिसमें खिलाड़ियों को स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल और बैटरी टेस्ट जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस भर्ती प्रक्रिया में देश भर से 500 से भी अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
एसबीपीएस फेंसिंग एकादमी के कोच प्रदीप कोठारी ने बताया कि आर्मी स्पोर्ट्स अकादमी पुणे कई ओलंपिक खिलाड़ियों को तैयार कर चुकी है जो आज देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। एसबीपीएस के प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल, शिक्षकों और स्कूल स्टाफ ने भी अक्षित की इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी हैं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
फोटो- अक्षित का हौंसला बढ़ाते एमडी विपिन बलूनी