- एसबीपीएस में अलंकरण समारोह का आयोजन
- छात्र परिषद के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को सौंपा पदभार
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) में बुधवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अतंकरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में छात्र परिषद के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पद भार सौंपा गया। स्कूल के हेड ब्यॉय अर्थव श्रेया और ओमिशा को हेडगर्ल चुना गया।
स्कूल सभागार में आयोजित अलंकरण समारोह में बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने नये पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पद एक जिम्मेदारी और समाज निर्माण की दिशा में पहला कदम है। उन्होंने छात्रों को पद का निर्वहन कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और ईमानदारी से करने के लिए प्रेरित किया। इससे पै समारोह में स्कूल छात्र परिषद की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गयी। इसमें नव-चयनित हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, स्पोर्ट्स और कल्चरल कैप्टन को सैश और बैच पहनाए गये। छात्र पदाधिकारियों ने विद्यालय के आदर्शों का पालन करने की शपथ ली। छात्र परिषद में तरुण जोशी को असिस्टेंट हेड ब्यॉय, अदिति मुसान को असिस्टेंट हेड गर्ल, पवन डालियां को स्पोर्ट्स कैप्टन और परी सोनी को असिस्टेंट स्पोर्ट्स कैप्टन चुना गया। इसके अलावा अनुष्का शर्मा को लिटरली हेड, श्रेयस को डिसिप्लिन हेड, अनुष्का जोशी को असिस्टेंट डिसिप्लिन हेड, राघव गुप्ता और वंशिका त्यागी को येलो हाउस कैप्टन, ऋषित तोमर औश्र माही रमोला को ब्लू हाउस कैप्टन चुना गया। जबकि ग्रीनहाउस कैप्टन की जिम्मेदारी निशांत पटवाल और वैष्णवी बंगवाल को सौंपी गयी। रेड हाउस कैप्टन आदित्य कैंथोरा और अंशिका तिवारी चुने गये। इसके अलावा येलो असिस्टेंट हाउस कैप्टन शांतनु सिलोरी और दीक्षा ध्यानी, ब्लू असिस्टेंट हाउस कैप्टन आदित्य बुधन और अविका कोठियाल को बैच सौंपा गया। ग्रीन असिस्टेंट हाउस कैप्टन देवांश सिमल्टी और अधिष्टा बलूनी को भी जिम्मेदारी दी गयी। रेड असिस्टेंट हाउस कैप्टन देवांश उनियाल और अनुष्का डंगवाल चुने गये।
इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल पंकज नौटियाल, दून बलूनी डिफेंस एकादमी के कर्नल (रि.) विवेक गुप्ता समेत अनेक शिक्षक और अन्य स्टाफ मौजूद रहे।