अमेरिकी टैरिफ के बाद मध्य—पूर्व देशों के बाजारों पर फोकस: धवन

  • सारा साईं को मिला स्टार परफार्मर का अवार्ड

देहरादून। आयलफील्ड उपकरण निर्माण में दून की वैश्विक कंपनी सारा साईं प्राइवेट लिमिटेड को वर्ष 2023—24 के लिए ब्राइट बार्स एवं अन्य विविध उत्पाद  मध्यम उद्यम श्रेणी में स्टार परफार्मर अवार्ड से नवाजा गया। उक्त अवार्ड नई दिल्ली में आयेजित एक समारोह में प्रदान किया गया।

बृहस्पतिवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में सारा साई के प्रबंध निदेशक सुमित धवन ने अवार्ड पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि उक्त अवार्ड राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल एवं राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रदान किया। उन्होंने कहा कि सारा साई को अवार्ड मिलना देहरादून के साथ ही उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि कंपनी आने वाले समय में सऊदी अरब, कुवैत, अल्जीरिया और ओमान जैसे प्रमुख मध्य—पूर्व बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है। अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के बाद कंपनी ने रणनीतिक रूप से अमेरिकी बाजार से ध्यान हटाकर मध्य—पूर्व पर फोकस किया है। इसलिए अमेरिका के टैरिफ कोई खास असर नहीं पड़ेगा।
इस मौके पर श्रुति धवन, सुहानी धवन, जगमोहन सिंह (वीपी टेक्निकल), मनीष मेहरा (वीपी कमर्शियल), एचआर हेड डीवी सिंह आदि मौजद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *