- एमटीवी मालदेवता माउंटेन बाइकिंग चैंपियनशिप
- सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल का छात्र है अश्विन रौथाण
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) के छात्र अश्विन रौथान ने एमटीवी मालदेवता सेकंड एडिशन पावरड बाय हार्ट एक्स इवेंट (माउंटेन बाइकिंग ) में गोल्ड मेडल जीता है। 20 किलोमीटर लंबी दूरी की इस प्रतियोगिता में 50 से भी अधिक स्कूलों के 250 साइकिल सवारों ने भाग लिया था।
सोमवार को स्कूल पहुंचने पर बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने अश्विन को सम्मानित किया ओर शानदार जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि अश्विन माउंटेन बाइकिंग का नवोदित सितारा है। उससे स्कूल के अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। अश्विन इससे पहले भी खलंगा माउंटेन रेस और शिमला माउंटेन बाइक रेस में भी मेडल जीत चुके है। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल पंकज नौटियाल और अन्य शिक्षक मौजूद थे।
विदित हो कि एमटीवी मालदेवता सेकंड एडिशन पावरड बाय हार्ट एक्स इवेंट (माउंटेन बाइकिंग) का आयोजन देहरादून में आयोजित किया गया था। अंडर-18 बालक वर्ग में अश्विन रौथान ने गोल्ड मेडल जीता। प्रतियोगिता में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल को बैटल ऑफ स्कूल की ट्रॉफी के लिए सम्मानित किया गया।