- सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025
- एसबीपीएस का छात्र है शटलर ईशान नेगी
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) के शटलर ईशान नेगी ने सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में अंडर-19 मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल जीता है। ईशान की इस उपलब्धि पर स्कूल में जश्न का माहौल है।
सोमवार को स्कूल पहुंचने पर शटलर ईशान नेगी को सम्मानित किया गया। बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने ईशान को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि ईशान बैडमिंटन में उभरता सितारा है और दुनिया में देश और स्कूल का नाम रोशन करेगा। सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 27 सितंबर से एक अक्टूबर तक सत्यानंद पब्लिक स्कूल, गोहाना (सोनीपत) में आयोजित की गई थी। एसबीपीएस बैडमिंटन एकादमी के कोच ओम सिमल्टी ने बताया कि प्रतियोगिता में देश भर के स्कूलों के शटलरों ने प्रतिभाग किया था। अंडर-19 मिक्स्ड डबल्स में ईशान नेगी ने गोल्ड मेडल जीता जबकि टीम इवेंट में ईशान नेगी और रोहित चौहान ने चौथा स्थान हासिल किया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल पंकज नौटियाल, शिक्षक और स्टाफ मौजूद था।