उत्तरांचल विवि का क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग एशिया में पदार्पण

  • उत्तरांचल विवि को दक्षिणी एशिया में 330वां स्थान

देहरादून। उत्तरांचल विश्वविद्यालय ने प्रतिष्ठित क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी एशिया रैंकिंग 2029 में पदार्पण कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। विवि ने दक्षिणी एशिया में प्रभावशाली 330वां स्थान और 1001—1100 बैंड में समग्र एशियाई रैंक हासिल की।
विश्वस्तर पर मान्यता प्राप्त संस्थानों की श्रेणी में शामिल होने पर उत्तरांचल विवि में जमकर जश्न मना। उक्त उपलब्धि के लिए क्यूएस द्वारा शैक्षणिक प्रतिष्ठा, नियोक्ता प्रतिष्ठा, संकाय—छात्र अनुपात, अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क, स्थिरता और वैश्विक दृष्टिकोण जैसे प्रमुख संकेतकों के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है। क्यूएस की मान्यता के बाद उत्तरांचल विवि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग: एशिया 2२६ में शामिल आईआईटी दिल्ली, आईआईएससी, आईआईटी मद्रास, आईआईटी बाम्बे, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड$गपुर, दिल्ली विवि, आईआईटी रुड$की, आईआईटी गुवाहाटी, जेएनयू, बिट्स पिलानी, वीआईटी वेल्लोर, जामिया मिलिया इस्लामिया, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी), एमएएचई, मणिपाल विवि, बीएचयू, एसआरएम, आईआईटी इंदौर, आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी, मुंबई विवि, हैदराबाद विवि के साथ भारतीय संस्थानों की सूची में शामिल हो गया है। विवि के अध्यक्ष जितेंद्र जोशी, उपाध्यक्ष अंकिता जोशी, कार्यकारी निदेशक (छात्र मामले और आईटी), डा. अभिषेक जोशी, कुलपति, प्रो. धर्म बुद्धि, प्रो वाइस चांसलर प्रो. राजेश बहुगुणा, रजिस्ट्रार डा. अनुज कुमार राणा ने कहा कि उक्त उल्लेखनीय उपलब्धि उत्तरांचल विवि की अकादमिक उत्कृष्टता, अनुसंधान दृश्यता और वैश्विक जुड़ाव के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने गुणवत्ता मानकों को आगे बढ़ाने, अंतरराष्ट्रीयकरण पहल को बढ़ावा देने और डेटा आधारित शैक्षणिक और अनुसंधान को मजबूत करने में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल (आईक्यूएसी) के प्रयासों की सराहना की। साथ ही आईक्यूएसी के निदेशक राजेश देवरारी, सहायक प्रबंधक सुधीर जुगरान समेत संकाय सदस्यों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *