उत्तरांचल विवि ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

  • यूके क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग में उत्तरांचल विवि देश के शीर्ष संस्थानों में शामिल

देहरादून। उत्तरांचल विश्वविद्यालय ने क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2026 में प्रतिष्ठित स्थान हासिल किया है। इससे उत्तरांचल विवि की पहचान एक दूरदर्शी, सतत विकास उन्मुख तथा वैश्विक मानकों के अनुरूप पर्यावरणीय उत्तरदायित्व और सामाजिक प्रभाव के प्रति प्रतिबद्ध संस्था के रूप में और अधिक मजबूत हुई है।
क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2026 के संस्करण में दुनिया भर के 1,994 विश्वविद्यालयों और कालेजों का मूल्यांकन किया गया जिनमें भारत के 103 प्रमुख संस्थान भी शामिल थे। इसमें उत्तरांचल विवि ने राष्ट्रीय स्तर पर 51वां स्थान प्राप्त किया है जिससे वह उन शीर्ष भारतीय संस्थानों में शामिल हो गया है जिन्होंने सतत विकास से जुड़े विभिन्न प्रदर्शन संकेतकों पर उल्लेखनीय प्रगति की है। ‘नालेज एक्सचेंज’, ‘इक्वालिटी’ और ‘गवर्नेंस’ श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ उत्तरांचल विवि ने उत्तराखंड के सभी संस्थानों में सर्वाधिक स्कोर प्राप्त किया है। इसके अलावा उत्तरांचल विवि ने कई आईआईटी व आईआईएम से ऊपर की रैंक हासिल करने में कामयाब रहा। विवि की उक्त उपलब्धि अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी, उपाध्यक्ष अंकिता जोशी, कार्यकारी निदेशक (छात्र कल्याण एवं आईटी) डा. अभिषेक जोशी, कुलपति, प्रो. धरम बुद्धि, प्रो—वीसी प्रो. राजेश बहुगुणा, रजिस्ट्रार डा.  अनुज कुमार राणा ने हर्ष जताया। उन्होंने कहा कि आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ ने गुणवत्ता मानकों को स्थापित करने और सतत सुधार की संस्कृति विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही आईक्यूएसी के निदेशक राजेश देवरारी, सहायक प्रबंधक सुधीर जुगरान समेत सभी संकाय सदस्यों को उनके समर्पण, सूक्ष्म दस्तावेजीकरण और महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *