देहरादून। उत्तरांचल विश्वविद्यालय ने छात्रों में अंग्रेजी दक्षता को बढ़ावा देने के लिए कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस एंड असेसमेंट (यूके) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। इस साझेदारी के तहत उत्तरांचल विवि को आधिकारिक रूप से कैम्ब्रिज इंग्लिश एजुकेशनल पार्टनर का दर्जा हासिल हो गया।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस एंड असेसमेंट के रीजनल सेल्स मैनेजर सौरभ तिवारी व उत्तरांचल विवि के रजिस्ट्रार डा. अनुज कुमार राणा ने एमआओयू पर हस्ताक्षर किया। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस एंड असेसमेंट के रीजनल सेल्स मैनेजर सौरभ तिवारी ने एमओयू की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। मुख्य रूप से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त अंग्रेजी योग्यता की भूमिका को रेखांकित किया। विवि के अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी ने एमओयू को छात्र-छात्राओं के लिए उपयागी बताया। कुलपति प्रो. धर्मबुद्धि ने वैश्विक शिक्षा और रोजगार परिपेक्ष्य में अंग्रेजी दक्षता के महत्व पर विचार साझा किए। विवि की उपाध्यी अंकिता जोशी ने कैम्ब्रिज टीम की भूमिका को सराहा। इस मौके पर मनीष कुमार, स्कूल आफ लिबरल आर्ट्स के निदेशक डा. श्रवण कुमार, कंट्री हेड साउथ एशिया ने टीके अरुणाचलम आदि ने भी विचार व्यक्त किये।