सहायक निदेशक शिक्षा/ संस्कृत शिक्षा एवं “उत्तराखंड ज्योतिष रत्न” आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल 2 दिन तक विशेष शादी समारोहों में शिरकत करेंगे।

 

 

देहरादून / सहायक निदेशक शिक्षा/ संस्कृत शिक्षा एवं “उत्तराखंड ज्योतिष रत्न” आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल 2 दिन तक विशेष शादी समारोहों में शिरकत करेंगे।

 

डॉ घिल्डियाल के कार्यक्रम प्रभारी खेम सिंह ने बताया कि यद्यपि उत्तराखंड ज्योतिष रत्न डॉ दैवज्ञ के लिए विभिन्न शादी समारोह में आशीर्वचन देने के लिए लगभग 15 आमंत्रण पत्र आए हुए हैं, परंतु विशेष रूप से वह २३ तारीख शाम को 7:00 बजे सन 70 और 80 के दशक में दिल्ली में फैक्ट्ररियो के विभिन्न कर्मचारी यूनियनों के नेता रहे अपने चचेरे भाई स्वर्गीय हर्ष पति घिल्डियाल के पोते एवं देहरादून में अपना व्यवसाय करने वाले प्रभात घिल्डियाल के सुपुत्र मयंक घिल्डियाल की बारात में रायपुर मालदेवता में “स्पाइल वे इको रिसॉर्ट “ में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद देंगे।

 

श्री चौहान ने बताया कि 24 तारीख की शाम को 8:00 बजे सहायक निदेशक डॉक्टर घिल्डियाल शिमला बायपास रोड पर आयोजित रुद्रप्रयाग संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ भानु प्रकाश देवली के सुपुत्र शशि भूषण देवली के विवाह समारोह में विशेष रूप से शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *