यातायात पुलिस
*ऋषिकेश
हेलमेट के प्रति जागरुक किये जाने के उद्देश्य से जनपद में चलाये जा रहे 02 दिवसीय अभियान में *दिनांक 20/12/2023* को हेलमेट मैन ऑफ इण्डिया श्री राघवेन्द्र कुमार द्वारा यातायात पुलिस तथा ऋषिकेश पुलिस के साथ समय 11.00 से 12.00 बजे नटराज चौक, समय 14.00 से 15.00 कोयल घाटी / एम्स तिराहा ऋषिकेश एवं 16.00 से 17.00 बजे त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में हेलमेट / सुरक्ष सुरक्षा / सड़क दुर्घनाओं की रोकथाम के प्रति जागरुकता कार्यक्रम किये गये जिसमें उपस्थित सभी आमजन को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रुप से पहनने तथा उसकी उपयोगिता, सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में एवं सड़क दुर्घटनाओं के कारण हो रही जन हानी के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी है । उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य बिना हेलमेट वाहन चलाने के कारण अकारण होने वाली मृत्यु को रोकना तथा उसके प्रति जागरुक करना है । उक्त जागरुकता कार्यक्रम में हेलमेट मैन श्री राघवेन्द्र कुमार के साथ – साथ निरीक्षक यातायात रविकान्त सेमवाल, उ0नि0 यातायात अनवर खान सहित उपरोक्त विभिन्न स्थलों पर लगभग 100-150 व्यक्ति उपस्थित रहे ।