- ग्राफिक एरा में आईओएस डेवलपमेंट व एआई एक्सीलेंस सेंटर का उद्घाटन
देहरादून। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. जितेंद्र सिंह ने कहा कि दीर्घकालीन सफलता के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के साथ मानव इंटेलीजेंस का संतुलित समन्वय आवश्यक है। डा. सिंह मंगलवार को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में हाई परफोर्मिंग सेंटर आफ एक्सीलेंस के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।
मंगलवार को केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. सिंह ने ग्राफिक एरा में एप्पल और इंफोसिस के तकनीकी सहयोग से बनाये गये आईफोन आपरेटिंग सिस्टम (आईओएस) डेवलमेंट सेंटर, एनवीडिया सेंटर फार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड हाई परफोर्मिंग कम्प्यूटर का निर्माण एआई, स्किल डेवलपमेंट और इनोवेशन के सेंटर आफ एक्सीलेंस का का उद्घाटन किया। उन्होंने एक्सीलेंस सेंटर में छात्र छात्राओं और विशेषज्ञों से बातचीत भी की। डा. सिंह कहा कि आई एक टूल की तरह है जिसे स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, निर्माण आदि हर क्षेत्र के साथ जोड़ा जा सकता है। अगली औद्योगिक क्रांति में एआई एक बड़ी भूमिका निभायेगी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने ग्राफिक एरा के इस एक्सीलेंस सेंटर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता वाले डिजिटल इंडिया, स्किल, स्टार्टअप और मेकिंग इंडिया जैसे अभियानों की भावना का साकार रूप माना। प्रदेश के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड की उच्च शिक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डाला। नीति आयोग के सदस्य और ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर डा. वीके सारस्वत ने कहा कि एआई सभी क्षेत्रों में उत्पादकता बढ़ रहा है और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण साकार कर रहा है। एआई केवल काम को ट्रांसफार्म ही नहीं कर रहा, बल्कि इंसान की सोच और व्यवहार को भी प्रभावित कर रहा है। एआई इंसानों को प्राब्लम साल्वर बना रहा है।
ग्राफिक एरा ग्रुप के चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने बताया कि एक्सीलेंस सेंटर में एनवीडिया का एआई के लिए बहुत अधिक क्षमता का सर्वर लगाया गया है। इसके साथ एप्पल और इंफोसिस का आईओएस सेंटर भी बनाया गया है। इससे रियल टाईम वर्क करने वालों, रिसर्च करने वालों, वैज्ञानिकों और हाई एंड कम्युनिटी को बहुत लाभ होगा। समारोह में ग्राफिक एरा ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन डा. राखी घनशाला, कुलपति डा. नरपिंदर सिंह व प्रो—वीसी डा. संतोष एस सर्राफ, कुलसचिव डा. नरेश कुमार शर्मा, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अमित आर भट्ट, कुलसचिव डा. दिनेश जोशी समेत अनेक पदाधिकारी, शिक्षक और छात्र छात्राए मौजूद थे।
डा. कमल घनशाला यंग जनरेशन के रोल माडल
देहरादून। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. जितेंद्र सिंह ने ग्राफिक एरा के संस्थापक अध्यक्ष डा. कमल घनशाला को यंग जनरेशन का रोल माडल बताया। उन्होंने कहा कि डा. घनशाला ने खुद के लिए नहीं बल्कि समाज के लिए एक बड$ा संस्थान तैयार किया है। उनका विजन उत्तराखंड तक सीमित नहीं रहना चाहिये, बल्कि देश में इसका प्रसार होना चाहिए। प्रदेश के शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को देश के 5 शीर्ष विश्वविद्यालयों में स्थान मिलने और 48वीं रैंक मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए डा. कमल घनशाला को ग्लोबल लीडर बताया।