एन मैरी स्कूल ने धूमधाम से मनाया बाल दिवस उत्सव

  • हर 15 मिनट में सरप्राइज गिफ्ट 

देहरादून। एन मैरी स्कूल ने स्कूल परिसर में एक जीवंत और मनोरंजक उत्सव के साथ बाल दिवस मनाया गया। शिक्षकों ने बच्चों के हर पल को खास बनाने के लिए जी-जान से काम किया।

शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए जिनमें मॉकटेल, स्पेनिश और चीनी व्यंजन, इतालवी व्यंजन, भेल, कॉटन कैंडी और आइसक्रीम जैसे स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध थे। साथ ही मनोरंजक खेलों के स्टॉल भी लगाए जिससे उत्सव में और भी आनंद और उत्साह भर गया। बच्चों ने हर पल का आनंद लिया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण दिन भर चलने वाला रोमांचक लकी ड्रॉ था जिसमें हर 15 मिनट में सरप्राइज गिफ्ट की घोषणा की गई। मेगा लकी ड्रॉ ने छात्रों को रोमांचित कर दिया क्योंकि उन्होंने एचपी लैपटॉप, लेनोवो टैबलेट, एलेक्सा इको डॉट, ब्लूटूथ स्पीकर, स्मार्टवॉच और ब्लूटूथ हेडफ़ोन जैसे प्रभावशाली पुरस्कार जीते।
कार्यक्रम में अध्यक्ष अनुराधा जोशी, निदेशक अंकिता जोशी और प्रधानाचार्या पल्लवी गुप्ता के साथ-साथ स्कूल स्टाफ और छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *