- सीटों की संख्या में बढोत्तरी समेत राजधानी में विवि का उप कार्यालय पुन: खालने की मांग
देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर गढ़वाल विश्वविद्यालय का पुतला फूंका। साथ ही छात्र हितों से जुड़ी मांगों पर जल्द कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोनल की चेतावनी दी।
शनिवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने डीएवी पीजी कालेज के मुख्य गेट पर एकत्रित होकर विश्वविद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन किया। एबीवीपी के नेताओं ने कहा कि विवि प्रशासन निरंतर मनमानी और विद्यार्थियों की समस्याओं की अनदेखी कर रहा है। उन्होंने कहा कि राजधानी में विवि का उप कार्यालय पुन: स्थापित किया जाए, ताकि छात्रों को अपनी समस्याआें को लेकर विवि मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़े। साथ ही स्नातकोत्तर शोध विद्यार्थियों की सीटों में बढ़ोत्तरी की जाए। इसके अलावा यूजी एंव पीजी के रिक्त सीटों पर जल्द से जल्द प्रवेश कराये जाये। प्रदर्शन कारियों में महानगर मंत्री एवं यशवंत पंवार, महासचिव सुमित कुमार, जिला संयोजक दिव्यांशु नेगी, इकाई अध्यक्ष विकास, सहसचिव चंद्र शेखर, छात्र नेता ऋषभ मल्होत्रा, देवेन्द्र दानू, नवदीप राणा, गोविंद रावत, सचिन चमोली, परम गिल, अमन तोमर, रोहित, रचना, स्नेहा समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे