- धूमधाम से मना पेसलवीड स्कूल का 34वां स्थापना दिवस
देहरादून। द पेसल वीड स्कूल में 34वां स्थापना दिवस उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। समारोह में चिल्ड्रन एकेडमी, केसी पब्लिक स्कूल, पेसल वीड कालेज आफ इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी और द पेसल वीड स्कूल के छात्रों ने खेल समेत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
शनिवार को कार्यक्रम का प्रारम्भ वार्षिक प्रदर्शनी के साथ ही जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहानी, ब्रिग्रेडियर आरएस थापा (डिप्टी जीओसी) थे। प्रदर्शनी में स्कूल के प्रारम्भ से लेकर अब तक के कार्यकाल को चित्रों के जरिये रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा नुक्कड नाटक के जरिये पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। वहीं एथलेटिक मीट में छात्रों ने अपनी खेल कुशलता को प्रदर्शित किया। सीनियर छात्र-छात्राओं ने एरोबिक नृत्य, श्री कृष्ण लीला की आकर्षक प्रस्तुति दी। ताइक्वांडो के छात्र-छात्राओं ने लकड़ी व मार्बल तोड़ने व आग लगी हुई मार्बल को तोड़ने की हैरतअंगेज प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि प्रो. नवीन चन्द्र लोहानी ने छात्रों के सांस्कृतिक, खेल व एथलेटिक प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा का महत्व केवल अकादमिक सफलता तक सीमित नहीं है। शिक्षा छात्रों का सर्वागीण व्यक्तित्व का विकास करती है। मुख्य अतिथि ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना व हार्दिक बधाई दी। द पेसल वीड स्कूल के अध्यक्ष डा. प्रेम कश्यप ने खिलाडियों की कड़ी मेहनत और उपलब्धियों की प्रशंसा कर पुरस्कार प्रदान किया।
इस मौके पर चिल्ड्रेनस अकादमी की अध्यक्ष किरण कश्यप, मेजर जनरल शम्मी सबरवाल अध्यक्ष प्रबंधन समिति), सेवानिवृत्त आईएएस विनोद शर्मा, निदेशक आकाश कश्यप निदेाक, राशी कश्यप, प्रधानाचार्य डा. विधुकेष विमल समेत अनेक लोग मौजूद थे।