- बीमा सप्ताह के तहत गोष्ठी आयोजित
- एलआईसी ने स्वास्थ्य केंद्र को भेंट की व्हीलचेयर
देहरादून। एलआईसी की वर्षगांठ पर आयोजित बीमा सप्ताह के कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को पॉलिसीधारक संगोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में एलआईसी की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया।

बुधवार को गोष्ठी में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एसवी यादव ने पॉलिसीधारकों को एलआईसी की विभिन्न योजनाओं और सेवा संबंधी नूतन प्रणालियों की जानकारी दी। विपणन प्रबंधक विनोद थपलियाल ने कहा कि एलआईसी ने सूचना प्रौद्योगिकी के अद्यतन टूल्स के माध्यम से पॉलिसी सेवाओं को आम बीमाधारक की पहुंच में ला दिया है।
गोष्ठी के बाद एलआईसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरूग्राम को व्हीलचेयर भेंट की। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एसवी यादव ने कहा कि एलआईसी अपने सामाजिक कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति वचनबद्ध है। इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ राजीव गैरोला, राकेश रावत, राजीव भारद्वाज, कावेरी रावत, केके पांडेय, हरीश जोशी, नीरज शर्मा, सीपी किरण और रीता मालिक आदि उपस्थित रहे।