- सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल का छात्र है हर्षित राजपूत
- जूनियर यूथ नेशनल पैरा बैडमिंटन में जीता कांस्य
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी हर्षित राजपूत ने जूनियर नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही हर्षित का चयन एशियन यूथ पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता दुबई में दिसम्बर में आयोजित होगी।
बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने हर्षित की इस उपलब्धि पर उसे शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि एशियन चैंपियनशिप में भी हर्षित का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहेगा। हर्षित राजपूत सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 वीं के साथ बैडमिंटन अकादमी के छात्र हैं। बैडमिंटन कोच ओम सेमल्टी ने बताया कि हर्षित ने लखनऊ में आठ से 10 सितम्बर तक आयोजित जूनियर यूथ राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लिया। हर्षित ने चैंपियनशिप में ड्वार्फ श्रेणी सिंगल में कांस्य पदक हासिल किया। कांस्य पदक जीतने के साथ ही हर्षित का चयन एशियन यूथ पैरा बैडमिंटन चौंपियनशिप के लिए हुआ है, जो सात से 14 दिसंबर तक दुबई में आयोजित होगी।
स्कूल प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल ने हर्षित को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।