एसजीआरआर विवि ने धराली आपदा पीडि़तों के लिए भेजी राहत सामग्री

  • आपदा पीडि़तों का महंत इन्दिरेश अस्पताल में निशुल्क इलाज
  • विवि के कुछ कोर्सों में आपदा पीडि़त परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा


देहरादून। एसजीआरआर विश्वविद्यालय ने स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर धराली (उत्तरकाशी) आपदा पीडि़तों के लिए राहत सामग्री भेजी है। साथ ही विवि के कुछ कोर्सों में आपदा पीडि़तों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का निर्णय लिया है।


कुलपति डा. कुमुद सकलानी और रजिस्ट्रार डा. लोकेा गंभीर ने राहत सामग्री से लदे दो ट्रक समेत चार वाहनों को विवि परिसर से आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना किया। विवि के अध्यक्ष महंत देवेन्द्र दास महाराज ने कहा कि संकट की इस घड$ी में एसजीआरआर परिवार के सभी सदस्य पीडि$तों का हर सम्भव सहयोग करें। धराली में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा ने कई परिवारों को बेघर कर दिया। उनके घर, रोजगार और सपने बहा दिए। एेसे में विश्वविद्यालय और महंत इन्दिरेश अस्पताल ने न केवल राहत सामग्री भेजने का बीड$ा उठाया, बल्कि पीडि$तों को निशुल्क उपचार और उनके बच्चों को कुछ चयनित पाठ्यक्रमों में निशुल्क शिक्षा प्रदान करने का भी वचन दिया। उत्तरकाशी के बड$कोट स्थित एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के माध्यम से यह राहत सामग्री प्रभावित गांवों तक पहुंचाई जाएगी। राहत सामग्री में दवाइयां, खाद्यान्न, कंबल, कपड$े और आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। एसजीअरआर पब्लिक स्कूल बड$कोट की प्रधानाचार्य कमला रावत और एसजीआरआर पब्लिक स्कूल पुरोला के प्रधानाचार्य उत्तम सिंह चौहान ने एडीएम उत्तरकाशी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर राहत वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *