- बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड जूनियर चैम्पियनशिप में एसबीपीएस के खिलाडिय़ों का जलवा
देहरादून। बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) के शटलरों का जलवा रहा। एसबीपीएस के शटलर सूर्याक्ष रावत और आन्या बिष्ट ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मिक्स टीम इवेंट में ब्रान्ज मेडल जीता।
सोमवार को स्कूल में दोनों खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया। बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि आन्या और सूर्याक्ष बैडमिंटन में भारत का भविष्य हैं। दोनों खिलाडिय़ों ने अब तक प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल कौशल का लोहा मनाव चुके है। बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप छह अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक गुवाहाटी (असम) में आयोजित की गई थी जिसमें कई देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। एसबीपीएस बैडमिंटन एकेडमी के कोच ओम सिमल्टी ने बताया कि प्रतियोगिता के मिक्स इंवेंट में सूर्याक्ष और आन्या बिष्ट ने कांस्य पदक हासिल किया। स्कूल प्रिंसिपल पंकज नौटियाल ने भी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।