- एसबीपीएस के 20 बच्चों का सीबीएसई नार्थ जोन चैम्पियनशिप के लिए चयन
- एमआईईटी पब्लिक स्कूल मेरठ में आयोजित होगी चैम्पियनशिप
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) के शूटर अब नार्थ जोन शूटिंग चैम्पियनशिप में लक्ष्य पर निशाना साधेंगे। एसबीपीएस के 20 बच्चों के चयन सीबीएसई नार्थ जोन चैम्पियनशिप के लिए हुआ है।
सीबीएसई की नार्थ जोन शूटिंग चैम्पियनशिप एक से चार अगस्त तक एमआईईटी पब्लिक स्कूल मेरठ में आयोजित की जाएगी। चैम्पियनशिप के लिए 1 मीटर एयर राइफल के अंडर-19 में वेदांग जोशी, अथर्व रावत, पवन दालिया, सक्षम शर्मा, अंडर-14 राइफल ब्वायज में अनिरुद्ध चक्रवर्ती, अत्रे भंडारी, रुद्र डोबाल, अंडर-19 एयर राइफल गल्र्स में कृतिका राणा, लोकांशी बिष्ट, परी सोनी, अंडर-17 एयर राइफल गल्र्स में कव्यांशी, दिशा राजपूत, अवनी भंडारी, अंडर-19 एयर पिस्टल गल्र्स में सनावी, प्रिया बडोला, हार्दिका, नाम्या महतो एवं अंडर-19 एयर पिस्टल ब्वायज में राघव रावत, शौर्य रावत व वंश तालियान का चयन हुआ है। एसबीपीएस के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने इन बच्चों को सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि चैम्यिनशिप के लिए 20 बच्चों का चयन हर्ष की बात है।