- क्रिएटिविटी, इंटेलिजेंस और इनोवेशन में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
- दो दिवसीय फेस्ट में 10 स्कूलों के 100 से अधिक बच्चों ने की शिरकत
देहरादून। एन मैरी स्कूल ने एएमएस इंटर-स्कूल फेस्ट की मेजबानी की जिसमें मुख्य रूप से क्रिएटिविटी, इंटेलिजेंस और इनोवेशन पर जोर दिया गया। दो-दिवसीय उत्सव में शहर के 10 प्रमुख स्कूलों के 100 से ज़्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया।
फेस्ट बच्चों को हेल्दी कॉम्पिटिशन में शामिल होने और टेक्नोलॉजी, डिबेट, साइकोलॉजी और आर्ट जैसे क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाई। समारोह की शुरुआत होस्ट संचित बत्रा और दीपांशी जोशी ने की। इसके बाद हेड बॉय ऋषभ खंडका ने प्रार्थना और गायत्री रौतेला ने एक डांस की प्रस्तुति दी। प्रिंसिपल पल्लवी गुप्ता ने प्रतिभागियों को उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया। फेस्ट के पहले दिन इंग्लिश डिबेट (ऑक्सफ़ोर्ड फॉर्मेट) और टेक्नोलॉजी फेस्ट का आयोजन उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के रिसर्च एंड इनोवेशन डिपार्टमेंट के सहयोग से किया गया था। इंग्लिश डिबेट सेंट जूड्स स्कूल को जीत मिली, जबकि टेक्नोलॉजी फेस्ट में दून प्रेसीडेंसी स्कूल, समर वैली स्कूल और द एशियन स्कूल ने क्रमशः बॉट क्राफ्ट, कोडक्रैक और गेमऑन में पहला स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ. एनी सिंह, रीना अरोड़ा, डॉ. रामनारायण और अंकित चमोली ने किया।
दूसरे दिन साइकोलॉजी और आर्ट फेस्ट का आयोजन किया गया। आईसाइट इनसाइट सेंट पैट्रिक्स एकेडमी विजयी रहा। शेपस्केप (क्ले मॉडलिंग) सेंट जूड्स स्कूल एवं इंक द माइंड (पोस्टर मेकिंग) में दून प्रेसीडेंसी स्कूल पहले स्थान पर रहा। वहीं वर्ड्स टू वंडर सेंट पैट्रिक्स एकेडमी और ग्रेफिटी ग्रूव्स में सेंट जूड्स स्कूल टॉप पर रहा। फेस्ट का आकर्षण हाइब्रिड हैकवॉक था, जो एक क्रिएटिव रैंप वॉक था जिसमें भविष्य के आधे इंसान और आधे रोबोट मॉडल दिखाए गए थे। इसके लिए कपड़े वेस्ट मटेरियल से बनाए गए थे। निर्णायकों में शामिल डॉ. यशना बहारी सिंह, अंजू चौधरी और श्वेता शुक्ला ने दिखाए गए इनोवेशन और क्रिएटिविटी की तारीफ की।
समापन समारोह में डायरेक्टर अंकिता जोशी ने प्रतिभागियों को बधाई दी और उनकी क्रिएटिविटी की सराहना की। सेंट जूड्स स्कूल ने ओवरऑल रोलिंग ट्रॉफी जीती । प्रिंसिपल पल्लवी गुप्ता ने सभी का आभार जताया।