ओएनजीसी ने नगर पालिका पौड़ी को प्रदान की स्वच्छता सामाग्री

  • सीएसआर के तहत दो वाटर टैंकर, पांच फागिंग मशीनें, 40 कूड़ा उठाने की हाथ ठेले, पांच कंप्यूटर, 200 रिफ्लेटिंग जैकेट और मेडिकल किट, घास काटने की 100 तलवारें की  प्रदान

 

पौड़ी। सामाजिक सरोकार को लेकर ओएनजीसी शिक्षा स्‍वास्‍थ्‍य और सम सामायिक कार्यो हेतु समय समय पर सकारात्मक भूमिका निभाता आ रहा है। इसी कड़ी में ओएनजीसी ने सीएसआर के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम को आगे बढ़ाते हुये शनिवार को नगर पालिका पौड़ी गढ़वाल को दो वाटर टैंकर, पांच फागिंग मशीन, 40 कूड़ा उठाने की हाथ ठेली, पांच कंप्यूटर, 200 रिफ्लेटिंग जैकेट,100 ग्रास कटर तलवार, 200 सफाई साथियों हेतु मेडिकल किट, 100 तलवारें आदि सामग्री प्रदान की ।
पौड़ी के नगर पालिका प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में उक्त सामग्री ओएनजीसी के प्रधान मानव संसाधन सेवाएं नीरज कुमार शर्मा एवं इंचार्ज सीएसआर चंदन सुशील साजन ने पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी के सुपुर्द की । ओएनजीसी के प्रधान मानव संसाधन सेवाएं नीरज कुमार शर्मा ने कहा कि सामाजिक दायित्व को लेकर ओएनजीसी उत्तराखण्ड़ में शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, स्वच्छ भारत मिशन के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्यो में अपनी सहभागिता निभाता आ रहा है । इंचार्ज सीएसआर चंदन सुशील साजन ने कहा कि ओएनजीसी द्वारा यह सभी सामाग्री शिवालिक एजुकेशनल सोशल वैलफेयर एंड ह्यूमन रिसोर्स सोसायटी के माध्यम से दी गयी। नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी हिमानी नेगी ने ओएनजीसी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ओएनजीसी भविष्य में भी नगर पालिका पौड़ी को सकारात्मक सहयोग प्रदान करता रहेगा ।
इस मौके पर वरिष्ठ ओएनजीसियन एल. मोहन लखेडा, संस्था के अध्यक्ष उत्तम रावत, कुलदीप चौहान, विनोद गुसांई, केशन सिंह नेगी, पूर्व पार्षद विक्रम सिंह ‘गामा’ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *