देहरादून। डाल्फिन इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंसेज द्वारा आयोजित नालेज स्पार्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजधानी के विभिन्न संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने शिरकत की।
डाल्फिन परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक निदेशक शिक्षा डा. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने किया। बतौर मुख्य अतिथि डा. घिल्डियाल ने कहा कि नालेज स्पार्क कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के लिए करियर चुनने में संजीवनी का कार्य करेगा। इससे छात्रों को अपनी अभिरुचि के अनुसार करियर बनाने का मौका मिलेगा। साथ ही युवा वर्ग में फैल रही निराशा और कुंठा पर रोक लगेगी। सहायक निदेशक ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि युवा वर्ग के प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत सिर्फ उनकी प्रतिभा को सही दिशा देने की है। इसके लिए नालेज स्पार्क और कैरियर गाइडेंस जैसे कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होते हैं। इससे पूर्व डा. घिल्डियाल का स्वागत किया गया। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर वीके नागपाल, वर्षा पारछा, डा. ज्ञानेंद्र अवस्थी, डा. आशीष रतूड़ी, डा. श्रुति शर्मा, पीसी बहुगुणा समेत अनेक लोग मौजूद थे।