- लॉ कालेज में एलुमनी टॉक सीरीज का शुभारंभ
देहरादून। उत्तरांचल विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज एलुमनी टॉक सीरीज का शुभारम्भ किया गया जिसमें प्रथम वक्ता के रूप में लॉ फर्म रब एण्ड रब एसोसिएट के पार्टनर डा. अमन रब ने छात्रों को एक सफल अधिवक्ता के गुर सिखाये। लॉ कालेज के पूर्व छात्र डा. रब ने नारकोटिक्स ड्रग्स एण्ड साइकोट्रॉपिक पदार्थो से संबन्धी कानूनों पर शोध कर पीएचडी की डिग्री हासिल की।
बुधवार को डा. रब ने छात्र जीवन में रहते हुए एक सफल अधिवक्ता बनने की तैयारी का रोड मेप तैयार करवाया। उनकी उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर डिजिटलाइजेशन का है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स के ज्ञान संग डिजिटल शोध में महारथ अब एक अधिवक्ता की प्रथम योग्यता बन चुकी है। उन्होंने छात्रों को पारंपरिक बनाम डिजिटल न्याय प्रणालियों की अवधारणा से परिचित कराया और कानून में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ$ती भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को नई तकनीकों के साथ तालमेल बिठाने के लिए प्रोत्साहित किया। विवि के उपकुलपति एवं डीन प्रो. राजेश बहुुगुणा ने कहा कि गत 23 वर्षों में यहां से शिक्षित 60 से देश के अधिकांश जिला न्यायालयों, उच्च न्यायालयों व उच्चतम न्यायालय में प्रेक्टिसरत है। वहीं कुछ छात्र कनाडा, ऑस्ट्रेलिया व दुबई जैसे देशों के न्यायालयों में प्रेक्टिस कर रहे है। श्रृखंला के अंतर्गत लॉ कॉलेज के उन पूर्व छात्रों को आंमत्रित किया गया है जिन्होंने विधि के क्षेत्र में अपने परचम लहराये है।
कार्यक्रम का संचालन कालेज की ट्रेनिंग एण्ड रिक्रुटमेंट डिविजन के तत्वावधान में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डाा. राधेश्याम झा, पूर्णिमा त्यागी, नंदिनी मजुमदार, गरिमा चुफाल, अमलेन्दु मिश्रा, एेवश्र्या सिंह, अशोक डोभाल सहित बड$ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।