खेल हर स्थिति में आगे बढऩा सिखाता है: पिल्लई

  • एसजीआरआर विवि में खेलोत्सव का आगाज
  • 5000 छात्र-छात्राएं करेंगे अपने खेल कौशल का प्रदर्शन

देहरादून। एसजीआरआर विश्वविद्यालय में वार्षिक खेलकूद महोत्सव ‘खेलोत्सव’ का शानदार ढंग से आगाज हुआ। इस दौरान परिसर में ढोल, नगाड़ा, बैंड की मधुर धुनों ने माहौल को उत्साह से भर दिया। विवि के अध्यक्ष  महंत देवेन्द्र दास महाराज ने खिलाडिय़ों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन का मंदिर है जहां पर हार और जीत दोनों ही शिक्षक बनकर आते है।
सोमवार को विवि के खेल मैदान में खेलोत्सव का शुभारंभ प्रभारी कुलपति प्रो. प्रथपन के पिल्लई ने किया। प्रभारी कुलपति ने कि खेल केवल जीतना नहीं, बल्कि हार में भी मुस्कुराना और हर स्थिति में आगे बढना सिखाते हैं। असली विजेता वही है जो स्वयं को हर दिन बेहतर बनाता है।  इससे पूर्व राष्ट्रीय स्तर की ड्रॉप ब्राल खिलाड़ी अंजलि यादव के नेतृत्व में मशाल यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें ध्रुव, पूर्णिमा, पूजा रावत, नवीन डंडरियाल और प्राची जमलोकी ने मशाल का संचालन किया।  मशाल यात्रा ने परिसर में जोश, जुनून और जज्बे की लहर दौड़ा दी। अंजलि यादव ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना, ईमानदारी और अनुशासन की शपथ दिलाई। उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गढवाली लोक संगीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं स्कूल ऑफ योगिक साइंस एण्ड नैचुरोपैथी के विद्यार्थियों ने योग आसनों से मन और शरीर के संतुलन का संदेश दिया। वहीं अंडर अफिसर आकृति रावत (11 यूके बटालियन) और अंडर अफिसर अंशुमन घिल्डियाल (11 यूके बटालियन) ने कैडेट्स का नेतृत्व करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। खेलोत्सव के चेयरपर्सन डा. पुनीत ओहरी, सचिव एसपी जोशी ने भी विचार व्यक्त किये। 18 अक्टूबर तक चलने वाले खेलोत्सव में लगभग 5000 छात्र-छात्राएं 15 खेल प्रतियोगिताओं में अपने कौशल, साहस और खेल भावना का प्रदर्शन करेंगे।
इस मौके पर कुलसचिव डा. लोकेश गम्भीर, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डा. मालविका कांडपाल, डा. आशीष कुलश्रेष्ठ, डा. श्रेया कोटनाला, डा. अशोक भण्डारी, डा. अनुजा रोहिल्ला, डा. मनीष देव शर्मा, डा. खिलेन्द्र सिंह  समेत विवि के एनसीसी बैंड, एनएसएस स्वयंसेवकों व 11 संघटक स्कूलों के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *