नई दिल्ली /मोदीनगर
मोदीनगर के केशव गार्डन में मोदीनगर जिला गजियाबाद की मशहूर समाज सेवी संस्था भारत जन सेवा मंच की एक मीटिंग राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई,जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी व भाजपा नेता विवेक त्यागी जी रहे।
मीटिंग में मंच के प्रस्तावित ब्यूटी कॉन्टेस्ट की रूप रेखा पर विचार विमर्श किया गया और मंच के विस्तार पर विस्तृत चर्चा हुई।
चर्चा में तय किया गया कि ब्यूटी कॉन्टेस्ट कार्यक्रम की रूप रेखा व अन्य व्यवस्था के लिए एक 11सदस्यीय टीम का गठन किया जाए।
ये भी तय किया गया कि इस टीम की अध्यक्षता विवेक त्यागी करेंगे।
महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर स्वाति ठाकुर ने बड़े प्रभाव शाली ढंग से अपने विचार रखे जिसकी सभी उपस्थित जनों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि विवेक त्यागी ने मंच को हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया व मंच को सक्रिय रहकर विस्तार में भी मदद का भरोसा दिलाया।
आज की मीटिंग में कुछ नव नियुक्त पदाधिकारियों को विवेक त्यागी जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र चौधरी ने मनोनयन पत्र सौंपे ।
आज की मीटिंग में शिव कुमार पावरिया, कृष्णा रुहेला,संगीता चौधरी,रश्मि गुप्ता,जितेंद्र त्यागी,संतोष अग्रवाल,निधि सिंह राठौर,शीतल नरूला,रवि गोयल,राजा कुरैशी,ब्यूटी राय,कविता रानी,विनोद गुप्ता,हारून ठाकुर,शालिनी चौधरी,स्वाति ठाकुर,अंजना शर्मा व मनीष शर्मा उपस्थित रहे
अंत में अध्यक्षीय भाषण में रवींद्र चौधरी ने विवेक त्यागी जी सहयोग के आश्वासन के लिए आभार जताते हुए धन्यवाद किया व मंच के अपने सहयोगियों को और मेहनत व लगन से कार्य करने की सलाह दी।