गुर्जर समाज के युवा राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें- देवराज नागर, पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश,

26 फरवरी 2024।

 

डोईवाला। संवाददाता। विजय कुमार शर्मा,

 

 

डोईवाला।

 

गुर्जर जागरूकता मंच के तत्वावधान में मोदी नगर स्थित गांधी ग्राउंड में आयोजित गुर्जर समाज जागरूकता सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गुर्जर जागरूकता मंच द्वारा मोदी नगर स्थित गांधी ग्राउंड में आयोजित गुर्जर समाज जागरूकता सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजित

कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं हवन के साथ किया गया। कार्यक्रम में गुर्जर समाज जागरूकता एवं प्रतिभा सम्मान सम्मेलन में समाज को विभिन्न क्षेत्रों में गौरान्वित करने वाले अधिकारियों खिलाड़ियों एवं प्रतिभाशाली छात्रो के साथ साथ समाज के प्रबुद्ध एवं समाज को दिशा एवं दशा देने वाले मेधावियों को सम्मानित कर उन्हें और अधिक परिश्रम कर समाज का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ समाजसेवी ओमकार सिंह गुर्जर चूडिया ला ने एवं संचालन कृष्णदेव प्रधान एवं राजू गुर्जर (फ़ज़लगढ) ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में आये पूर्व महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस देवराज नागर ने समाज के सभी युवाओं को सफलता के लिए कड़ी मेहनत, बलिदान, संघर्ष ,विश्वास, धैर्य और जनून को आवश्यक बताते हुए सभी से अपने अपने क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर समाज का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया। शिक्षाविद सुभाष गुर्जर एवं वरिष्ठ समाजसेवी नैपाल सिंह कसाना ने समाज के युवाओं को राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए सभी से शिक्षा के द्वारा उच्च आयामों को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी ने समाज के उत्थान के लिए समाज में फैली बुराइयों को दूर करने हेतु संकल्प लेने एवं समाज को एक महान समाज बनाने की बात की और मेधावी छात्र छात्राओं को और अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान ने समाज को संगठित रहने की अपील के साथ साथ कहा कि शिक्षा और शिक्षित समाज ही राष्ट्र की दिशा और दशा तय करता है इसलिए अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाकर समाज के विकास में योगदान अवश्य करें। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने सभी युवाओं से अपना लक्ष्य निर्धारण कर मेहनत, दृढ़ इच्छा शक्ति और आत्मविश्वास के बल पर लक्ष्य हासिल कर अपने परिवार,समाज के साथ साथ राष्ट्र के विकास में योगदान देने की बात की। पी सी एस किशन कुमार भडाना एवं कपिल मावी ने गुर्जर समाज के युवाओं को आगे आकर राष्ट्र निर्माण के कार्य में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर सपा प्रदेश सचिव कालूराम धामा, अमरपाल प्रधान, प्रदीप कसाना, जिला पंचायत अध्यक्ष हापुड़ रेखा नागर, ब्लॉक प्रमुख कपिल भडाना, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ओमपाल सिंह, प्रमुख लीलू पहलवान, क्षेत्रीय विधायक डॉ मंजू सिवाच, नगरपालिका मोदीनगर चेयरमैन विनोद वैशाली, जगतसिंह दोसा, सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी मुनेन्दर गुर्जर भाकियू अध्यक्ष (इंडिया) आदि ने भी अपने विचार रखे। गुर्जर समाज जागरूकता मंच, जिसमें राजू गुर्जर, सुमित गुर्जर, रीशु गुर्जर, देववृत धामा, अमित प्रधान चुडियाला, अरुण प्रधान भूडबराल, शैलेंद्र प्रधान किलोहडा ,बलराज गुर्जर, प्रिंस कसाना, सप्पू गुर्जर,पप्पन पहलवान, महेश नागर, अमित गुर्जर, रवि फोजी, जिला सचिव व्यापार मंडल ग़ाज़ियाबाद निर्दोष खटाना, दक्ष नागर आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए पगड़ी बाँध कर उनका सम्मान किया । कार्यक्रम में पहुँचे प्रतिभाशाली छात्रों खिलाड़ियों एवं अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले विभिन्न प्रतिभाशाली व्यक्तित्व को सम्मानित कराने में प्रधानाचार्य जगमाल सिंह, मोदी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर, अनंत कीर्ति नागर, राजेन्द्र बैसला, लोकेश भडाना, देवेंद्र विधूड़ी, तेजपाल पोसवाल का विशेष सहयोग और सम्मान समारोह में 85 मेधावियों के अतिरिक्त समाज से अंतरराष्ट्रीय जैवलिन कोच विपिन कसाना, अंतरराष्ट्रीय रेसलर बबीता नागर, अर्जुन अवार्डी सुन्दर गुर्जर, सौरव सिंह, जोंटी भाटी रेसलर( यूपी केसरी), सोनिका नागर कैप्टन कबड्डी यूपी पुलिस, अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉलर एकता मावी, अंतरराष्ट्रीय गोल्फर अर्जुन भाटी, सन्नी बैसला, पवन बैसला, देवम बुटार( कुश्ती) के अतिरिक्त मुनेश गुर्जर (आइएएस) पुष्पेंद्र खटाना (आइइएस) किशन कुमार भडाना (पीसीएस) आदित्य मावी (पीसएस) प्रो डॉ रणवीर सिंह, नेहा नागर, दीपक भाटी ,अवनीश खटाना (सीए) वेदपाल चपराणा (कमांडेंट होमगा) डा विजय धामा, निधि जैनर, कोमल गुर्जर, नीलम गुज़र (जेई ), अनीता नागर, भावना चौहान क्रीडा अधिकारी अनुज योगी आदि को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *