टिहरी गढ़वाल
घनसाली के अंतर्गत घुत्तू भिलंग में मंगलवार दिनांक 20अगस्त जो त्रासदी हुई है इसका भयानक रुप आप देख सकते हैं । इन तस्वीरों से कैसे लोगों ने जान बचाकर अपना बचाव किया होगा ।
हिम वार्ता लाइव के संम्पादक ने जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल व स्थानीय विधायक शाक्ति लाल शाह को भी अवगत कराया व शीघ्र इस विषय पर संज्ञान लेने के लिए दूरभाष के माध्यम से वार्ता की उन्होंने आश्वासन दिया की जल्दी ही इस पर संज्ञान लिया जायेगा । हमारी प्रशासन व शासन से अनुरोध है की इस क्षेत्र को आपदा की दृष्टि से घोषित कर जिन लोगों का नुक़सान हुआ है उन्हें मुआवजा दिया जाए व उनकी रहने की खानें की व्यवस्था हो।
और अगर डैंम टनल से ये घटनाएं हो रही है तो इसकी जांच हो ।
