- सीबीएसई नार्थ जोन चैम्पियनशिप के तीसरे दिन 142 बाउट्स
- अंडर-14 में इब्राहिम, प्रद्युमन, अंश व अंगद सेमीफाइनल में पहुंचे
- अंडर-17 गल्र्स में मायरा, अनाहिता व मुस्कान बिष्ट को भी सेमीफाइनल का टिकट
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) में सीबीएसई नार्थ जोन बाक्सिंग चैम्पियनशिप में विभिन्न स्कूलों के बाक्सर ने अपने पंच का दम दिखाया। चैम्पियनशिप में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के बाक्सरों का जलवा बरकरार रहा।
सोमवार सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि लोक सेवा आयोग उत्तराखंड के सचिव गिरधारी सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता वीर सिंह पंवार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन कुल 14२ बाउट्स हुई जिसमें विभिन्न आयु वर्ग में छात्रों ने अपना जलवा दिखाया। अंडर-14 ब्वयज में 40, अंडर-17 ब्वायज में 49, अंडर-14 गल्र्स में 1१, अंडर-17 गल्र्स में 31, अंडर-19 गल्र्स में 19 बाउट्स हुई। अंडर-17 गल्र्स में मायरा पांडे, अनाहिता और मुस्कान बिष्ट ने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुंची। वहीं अंडर-14 में इब्राहिम अली, प्रद्युमन नेगी, अंश ठाकुर और अंगद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने बाक्सिंग के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन की सराहना की। बलूनी ग्रुप के प्रबंध निदेाक विपिन बलूनी ने चैम्पियनशिप में एसबीपीएस और उत्तराखंड की टीमों के प्रदर्शन को बेहतरीन बताया। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में प्रदेश के कई बाक्सर नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर अपनी धाक जमाएंगे।
इस मौके पर पूर्व अपर खेल निदेशक डा. डीपी भट्ट, अंतरराष्ट्रीय बाक्ंिसग प्रशिक्षण डीसी भट्ट, बाक्सिंग पर्यवेक्षक प्रशिक्षक पुनेश सिंह, एसबीपीएस के प्रिंसिपल पंकज नौटियाल समेत अनेक लोग मौजूद थे।