चोरी के ई-रिक्शा पार्टस के साथ 03 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

 

चोरी का घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा,

 

*थाना नेहरू कॉलोनी*

 

दिनांक: 28.05.24 को वादी सुरेश पाल द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर के बाहर से ई रिक्शा संख्या: यू0के0-07-ईआर-2142 चोरी कर ले गए हैं। वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0 – 168/24 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

वाहन चोरी की घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण, अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये । निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आस पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की गहनता से जांच की गयी, साथ ही इस प्रकार की घटना में पूर्व में प्रकाश में आये अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन किया गया तथा सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 01.06.24 को मुखबिर खास की सूचना पर मोथोरावाला पुल के पास से 03 अभियुक्तो (1) राजकुमार पुत्र सुरेश (2) अशोक पुत्र भद्री तथा (3) अभियुक्त ललित सैनी पुत्र जगबीर सैनी को चोरी के ई रिक्शा पार्टस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 411/427 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गई व अभियुक्त को अंतर्गत: धारा 380/411/ 427 आईपीसी में मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

*पूछताछ का विवरण*: पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे तीनो आस-पास के क्षेत्रों में ई-रिक्शा चलाते हैं तथा इनके द्वारा ई-रिक्शा की चोरी कर उसके पार्टस को अलग-अलग कर डोईवाला के किसी बडे कबाडी को बेचकर पैसा कमाने की योजना थी, किन्तु इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*

 

(1) अभियुक्त राजकुमार पुत्र सुरेश चंद्र ग्राम वरमा दवारिका गोरखपुर थाना कोठीमार जिला महाराजगंज उम्र 28 वर्ष उ0प्र0 ।

हाल- किराएदार चंद्रपाल सिंह निवासी चंद्रबनी भूटोवाला थाना क्लेमेंटाउन जनपद देहरादून।

 

(2) अभियुक्त अशोक पुत्र भद्री ग्राम बरमा दवारिका गोरखपुर थाना कोठीमार जिला महाराजगंज उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष।

 

(3) अभियुक्त ललित सैनी पुत्र जगबीर सैनी निवासी मोहब्बेवाला थाना क्लेमेंटाउन उम्र 28 वर्ष जनपद देहरादून।

 

*बरामदगी :*

1 : एक बैटरी

2 : एक मोटर

3 : एक अदद चार्जर मय 04 अदद टायर

4 : चोरी की ई रिक्शा के चेसिस व छत

 

*पुलिस टीम:*

(1) उ0नि0 दीपक द्विवेदी चौकी प्रभारी बाईपासथाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ।

(2) कानि० श्रीकांत ध्यानी ।

(3) कानि0 आशीष राठी थाना

(4) कानि0 हेमवती

(5) कानि0 मुकेश कंडारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *