डोईवाला।
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर छर्रे से घायल हुवे डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक पीसीएस दिनेश प्रताप सिंह की ॐ नमो: शिव शक्ति मंदिर समिति द्वारा चीनी मिल गार्डन कॉलोनी स्थित शिव शक्ति मंदिर में विधि विधान से हवन पूजा अर्चना की और उनके सुख स्मृति की कामना की।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोली के छर्रे से घायल हुवे डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक पीसीएस दिनेश प्रताप सिंह के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए ॐ नमो: शिव शक्ति मंदिर समिति द्वारा आज डोईवाला चीनी मिल गार्डन कॉलोनी स्थित शिव शक्ति मंदिर में विधि विधान से हवन पूजा अर्चना की गई, उनके सुख स्मृति की कामना की।
अंजू त्यागी, सविता शर्मा, उषा श्रीवास्तव, नीतू, नीता, सोमवती विश्वकर्मा, बबीता विश्वकर्मा, राज कुमार, रंभा कुशवाह, मालती देवी, रीना, कांति देवी सभी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर घटना घटी बहुत ही दुख:द है और चीनी मिल के अधिशासी निर्देशक दिनेश प्रताप सिंह घायल हुए गोली का छर्रा उनके पेट में लगने के बावजूद भी उन्होंने देश के प्रतीक तिरंगा के झंडे को झंडा रोहण कर साथ ही राष्ट्रीय गान और देश हित में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाने के उपरांत वह घायल अवस्था में अस्पताल गये और अपना उपचार कराने के उपरांत दुबारा चीनी मिल में वापस आये इस लिए ऐसे अधिकारी के जज्बों के देख हम सी चीनी मिल परिवार द्वारा उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए पूजा अर्चना एवं हवन कर उनके सुख समृद्धि की कामना की।