- कुलपति ने लिया आपदा से क्षतिग्रस्त एसडीबीआईटी का जायजा
देहरादून। वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) के कुलपति प्रोफेसर ओंकार सिंह ने प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त श्रीदेव भूमि इंस्टीट्यूट आफ टैक्नोलाजी एण्ड सांइस का निरीक्षण किया। साथ ही संस्थान की हर स्तर पर मदद करने का भरोसा दिया।
बृहस्पतिवार को यूटीयू के कुलपति प्रो. ओंकार सिंह पौंधा स्थित एसडीबीआईटी पहुंच कर स्थिति को देखा। निरीक्षण के दौरान संस्थान के निदेशक डा. शिवानन्द पाटिल ने कुलपति को बालिका छात्रावास में रहने वाली 70—75 छात्राओं के रेस्क्यू समेत हर स्थिति से अवगत कराया। निदेशक ने कहा कि संस्थान का बालिका छात्रावास, शैक्षणिक भवन, कम्प्यूटर लैब एवं लाइब्रेरी में रखे सामान और उपकरण सभी क्षतिग्रस्त हो गये हैं जिसका आंकलन किया जा रहा है। आपदा के कारण छात्रों की पढ़ाई भी चौपट हो गई। कुलपति ने प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त संस्थान के फार्मेेसी के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तलाशने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विवि छात्रों की पढ़ाई का नुकसान बचाने के लिए हर संभव सहयोग देगा। निरीक्षण के दौरान परीक्षा नियंत्रक डा. विनय कुमार पटेल समेत संस्थान के अनेक शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थेे।