छात्रों के सर्वांगीण विकास में एबीवीपी की भूमिका महत्वपूर्ण: प्रो. पंत

  • एबीवीपी ने उत्साह के साथ मनाया 77वां स्थापना दिवस


देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना 7७वां स्थापना दिवस उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर छात्र उमंग नाम से आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा के साथ—साथ राष्ट्र निर्माण में एबीवीपी की भूमिका पर चर्चा की गई। साथ ही एबीवीपी के उद्देश्य व सिद्धांतों पर प्रकाश डाला गया।


बुधवार को सर्वेचोैक स्थित आईआरडीटी सभागार में छात्र उमंग कार्यक्रम का शुभारंभ यूकोस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत, एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठनमंत्री आशीष चौहान, महानगर अध्यक्ष डा. जेवीएस रौथाण ने किया। बतौर मुख्य अतिथि यूकोस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने एबीवीपी के स्थापना से लेकर आज तक की गौरवपूर्ण यात्रा पर प्रकाश डाला। साथ ही छात्रों के सर्वांगीण विकास में एबीवीपी की भूमिका को रेखाकिंत किया। उन्होंने कहा कि एबीवीपी ने आपातकाल से लेकर शिक्षा नीति तक हर संघर्ष में निर्णायक भूमिका निभाई है। छात्र आंदोलनों में सबसे पहली गूंज एबीवीपी के मंच से सुनाई देती है। प्रो. पंत ने कहा कि भारत की पांचवी साइंस सिटी उत्तराखंड में बन रहीं हैं। साथ ही स्कूल में प्रयोगाशालाआें की संख्या भी बढ रहीं हैं। महानगर अध्यक्ष डा. जेवीएस रौथाण अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर महानगर मंत्री यशवंत पंवार, विभाग छात्रा प्रमुख शालिनी बिष्ट समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *