- उत्तरांचल विवि में हैकाथॉन का आयोजन
देहरादून। उत्तरांचल विश्वविद्यालय में हैकाथॉन का आयोजन किया गया जिसमें 700 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। हैकाथॉन में छात्र सरकारी एजेंसियों, सार्वजनिक उपक्रमों और राज्य सरकारों द्वारा दिए गए समस्याओं का समाधान करेंगे।
शनिवार को हैकाथॉन का शुभारंभ विवि के अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी, कुलपति प्रो. धर्म बुद्धि, अनुसंधान एवं नवाचार निदेशक प्रो. राजेश सिंह, विशिष्ट अतिथि दून विवि के प्रो सुरेन्द्र सुथार, अवलोकन ट्रांसफार्मिंग माइंड्स से डा. ईशा आहूजा बत्रा ने किया। विवि के अध्यक्ष श्री जोशी ने छात्रों को समस्या कथनों के नवाचारी समाधान प्रस्तुत करने और उन्हें पेटेंट फाइल करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों की प्रगति के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया। कुलपति प्रो. धर्म बुद्धि ने समाज पर समाधान के सामाजिक प्रभाव पर अपने विचार साझा किए। अनुसंधान एवं नवाचार निदेशक प्रो. राजेश सिंह ने छात्रों के लिए हैकाथान की महत्ता पर प्रकाश डाला। स्मार्ट इंडिया हैकाथन एक राष्ट्रव्यापी पहल है जिसका उद्देश्य छात्रों को रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली जटिल समस्याओं के समाधान के लिए प्रेरित करना है।
इस मौके पर यूआईटी के निदेशक प्रो. सुमित चौधरी, यूएससीएस निदेशक प्रो सोनल शर्मा, एसएलए निदेशक प्रो. शालिनी वोहरा, संयुक्त निदेशक प्रो. अनीता गहलोत और निर्णायक मंडल के सदस्य भी उपस्थित रहे।