- दून विश्वविद्यालय में इंट्रा यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता का सफल आयोजन
देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दून विश्वविद्यालय में इंट्रा यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, तकनीकी सोच एवं अनुसंधान भावना को प्रोत्साहित करना था।
सोमवार को प्रतियोगिता में कुल 11 टीमों एवं 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने वर्किंग मॉडल, पोस्टर प्रेजेंटेशन, स्टार्ट-अप आइडिया, इनोवेटिव प्रोडक्ट और शॉर्ट वीडियो जैसी विभिन्न श्रेणियों में अपनी रचनात्मकता और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० सुरेखा डंगवाल ने कहा कि प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों की सृजन-शक्ति, नवाचार एवं नवीन विषयों को विकसित करने में सहायक होती हैं। उन्होंने प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित मॉडलों की सराहना की। निर्णायक के रूप में डॉ. ओपी. खत्री (वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक, वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद – भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून) एवं श्रीमती सावित्री नेगी (वैज्ञानिक ‘एफ’, रक्षा इलेक्ट्रॉनिक अनुप्रयोग प्रयोगशाला, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन देहरादून) ने प्रतिभागियों के मॉडलों एवं प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया।
वर्किंग मॉडल श्रेणी में मोक्शिता उनियाल, निकिता सजवान, अमीथी थापा, कविता मिश्रा, कृष्णा बहुगुणा, सुहानी भारद्वाज, अरुषि रौथान, सेजल डिमरी, मनीषा रंगड़ आदि विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं पोस्टर एवं शॉर्ट वीडियो श्रेणी में शिवानी डंगवाल, कृतिका रावत, भूमिका सिंह रावत और यशवर्धन डोभाल ने प्रभावशाली प्रस्तुति दी।
आयोजन की समन्वयक डॉ. हिमानी शर्मा तथा सह-समन्वयक डॉ. चारु द्विवेदी थीं। इस अवसर पर डॉ. एचसी. पुरोहित, डॉ. अखिलेश सहित विश्वविद्यालय के अनेक प्राध्यापक उपस्थित रहे।