छात्रों ने रैंप पर दिखाया जलवा

  1. उत्तरांचल विवि में दो दिवसीय इंजीनियर्स डे का आगाज

देहरादून। उत्तरांचल विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग विभाग में दो दिवसीय इंजीनियर्स डे महोत्सव का शानदार ढंग से आगाज हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन सांस्कृतिक प्रस्तुति समेत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ सहभागिता की।

सोमवार को स्वामी विवेकानंद सभागार में महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामिन्द्री मुंद्रावल (उप—पंजीयक सहकारी एमडी स्टेट वेयरहाउस, सचिव सहकारी चुनाव प्राधिकरण), विवि के अध्यक्ष जितेंद्र जोशी, उपाध्यक्ष अंकिता जोशी, कुलपति प्रो. धर्म बुद्धि, प्रो वाइस चांसलर डा. राजेश बहुगुणा ने किया। महोत्सव में पहले का आकर्षण विवान नामक रोबोट का शुभारंभ, जिसे यूआटी के छात्रों ने बनाया है। कार्यक्रम के उद्घाटन की घोषणा भी विवान ने ही की। विवान ने बताया कि इस वर्ष यूआईटी ने एनआईआरएफ रैंकिंग में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। यूआई ने भारत के शीर्ष 200—300 तकनीकी संस्थानों में अपना स्थान बनाया है। इस दौरान स्पेक्ट्रम नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता हुई जिसमें अन्य संस्थानों के छात्रों ने भी भाग लिया। छात्रों की रैम्प वाक खासा आकर्षण का केन्द्र रहा। वहीं साहित्यिक क्लब ने एक अभिनव बोर्ड गेम यूआईटी कैसल आयोजित किया, जो प्रसिद्ध टीवी कार्यक्रम तकासी कैसल पर आधारित था। इसके अलावा कबड्डी मैच भी खेले गए। दोपहर बाद आेपन माइक और ट्रेजर हंट एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी हुई। आनलाइन गेमिंग प्रतियोगिता ने दर्शकों और प्रतिभागियों को आकर्षित किया, जबकि कॉस्प्ले क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने आत्मविश्वास, त्वरित प्रतिक्रिया और गहन ज्ञान का प्रर्दान किया। इससे पूर्व यूआईटी के निदेशक डा. सुमित चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया। वहीं कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की विभागाध्यक्ष डा. मधु कीरोला ने आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *