- साहिया महाविद्यालय के रोवर–रेंजर्स छात्र-छात्राएं ने आपदा मित्र प्रशिक्षण में हुए शामिल
देहरादून। सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय पीजी कॉलेज साहिया के 26 छात्र-छात्राओं ने भारत स्काउट्स एंड गाइड्स उत्तराखंड द्वारा भूपालवाला में आयोजित आपदा मित्र प्रशिक्षण में कार्यक्रम शिरकत की। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने आपदा प्रबंधन के गुर सीखे।
प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों में दक्ष बनाना है, ताकि आपात स्थिति में वे समाज की प्रभावी सहायता कर सकें। बतौर प्रमुख वक्ता प्रदेश प्रशिक्षण आयुक्त राम सिंह नेगी ने प्रतिभागियों को आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी निर्णय लेने के तरीकों से अवगत कराया। साथ ही जिला संगठन आयुक्त भारत नेगी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त महेंद्र सिंह बिष्ट, भवनेश्वरी बिष्ट, रजनी बिष्ट सहित अन्य विशेषज्ञ प्रशिक्षकों ने युवाओं को आपदा से पहले, आपदा के दौरान और आपदा के बाद की महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल टीम द्वारा वास्तविक परिस्थितियों पर आधारित अभ्यास कराए गया जिनमें छात्रों ने पूरे मनोयोग से भाग लिया। छात्रों को स्वयं की सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, अन्य लोगों की सहायता, टीम वर्क, संचार प्रणाली तथा आपदा स्थल पर कार्य करने के व्यावहारिक तरीकों की गहन जानकारी दी गई जिससे छात्रों का आत्मविश्वास और दक्षता दोनों में वृद्धि हुई।
राज्य स्तरीय प्रशिक्षण में कुल 39 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिनमें साहिया महाविद्यालय के प्रांजल चौहान, आशीष रावत, आशीष वर्मा, रितेश, पुष्पा, रवीना, अंकित, रेखा आदि ने विशेष रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।