जीवन में सफलता का कोई शार्टकट नहीं: प्रो. सकलानी

  • एसजीआरआर विवि में दो दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम शुरू
  • मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांधा
  • नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का हुआ जोरदार स्वागत


देहरादून। एसजीआरआर विश्वविद्यालय में दो दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम शुरू हो गया। कार्यक्रम में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का जोरदार स्वागत हुआ। दीक्षारंभ में छात्र-छात्राओं ने समाज और राष्ट्र की प्रगति में अपनी सार्थक भूमिका निभाने की शपथ ली। विवि के अध्यक्ष महंत देवेंद्र दास महाराज ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षा तभी सार्थक है जब वह चरित्र निर्माण और समाज सेवा की ओर प्रेरित करे।


सोमवार को एसजीआरआर मेडिकल कालेज के सभागार में दीक्षारंभ का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर डा. कुमुद सकलानी, रजिस्ट्रार डा. लोकेश गम्भीर, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर डा. मालविका कांडपाल ने किया। कुलपति डा. कुमुद सकलानी ने कहा कि जीवन में सफलता पाने का कोई शार्टकट नहीं होता। बड़े सपने देखिए और उन्हें पूरा करने के लिए निरंतर परिश्रम कीजिए। समाज में अकादमिक उपलबियां ही नहीं बल्कि मानवीय मूल्य और जीवन के सिद्धांत सम्मान दिलाते हैं। महंत इन्दिरेश अस्पताल में मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर डा. शोभित गर्ग ने तनाव प्रबंधन एवं पढाई के दौरान मानसिक दबाव से बचाव को टिप्स दिए। को—आर्डिनेटर डा. आरपी सिंह ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर संजय शर्मा पोखरियाल ने छात्रों के साथ विवि में परीक्षा परिणाम, डिग्री, सेमेस्टर परीक्षा से जुड़ी जानकारियां साझा की। कार्यक्रम में सीनियर छात्रों द्वारा योग पर आधारित नृत्य, नृत्य नाटिका समेत अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी। बॉलीवुड, गढवाली, पंजाबी एवं नेपाली गीत—संगीत की शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन डा. श्रेया कोटनाला द्वारा किया, जबकि कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर डा. मालविका कांडपाल ने सभी का आभार जताया।
पैरामेडिकल, मैनेजमेंट,फार्मास्यूटिकल साइंसेज, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, योगिक साइंस एण्ड नैचुरोपैथी, ह्यूमैनिटीज एण्ड सोशल साइंसेज समेत विवि के नौ स्कूलो के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। इस मौके पर आइक्यूएसी की निदेशक प्रोफेसर डा. सोनिया गंभीर समेत विवि के अनेक पदाधिकारी, स्कूलों के डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *