- 6,250 मीटर ऊंची है लद्दाख की यह चोटी
देहरादून। पर्वतारोही श्वेता कुमारी और अंकित भारती आज लद्दाख की प्रमुख चोटियों में शुमार जो जोंगो पीक पर फतह हासिल करने के लिए देहरादून से रवाना हो गई। श्वेता दृष्टि दिव्यांगजन है।
शनिवार को सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) में एक समारोह में बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने दोनों पर्वतारोहियों को राष्ट्रीय ध्वज और स्कूल का ध्वज देकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री बलूनी ने कहा कि श्वेता का दृढ़ संकल्प, गजब की इच्छा शक्ति और अदम्य साहस सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने दोेनों को इस अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
लद्दाख के लेह इलाके में स्थित ज़ो जोंगो चोटी ज़ांस्कर क्षेत्र में स्थित है। 6,250 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह चोटी एक चुनौतीपूर्ण चढ़ाई और आसपास की घाटियों और पहाड़ों के नैसर्गिक दृश्यों के लिए विश्वविख्यात है। यह बता दें कि अंकित भारती देश विदेश की कई प्रमुख चोटियों पर फतह हासिल कर चुके हैं जबकि दृष्टि दिव्यांगजन श्वेता कुमारी ने पर्वतारोहण की चुनौतियों को चुना। अंकित भारती श्वेता के गाइड के तौर पर इस अभियान में शामिल हुए हैं।