ठेकेदारों ने दिया जल जीवन मिशन में पानी बंद करने का अल्टिमेटम

  • देवभूमि जल शक्ति कॉन्टैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने लिऐ धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय 
  • जल जीवन मिशन के ठेकेदारों का 1200 करोड रुपए बकाया
  • प्रधानमंत्री  एवं मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की

देहरादून। देवभूमि जल शक्ति कॉन्टैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने उत्तराखंड में जल जीवन मिशन के अंतर्गत “हर घर जल हर घर नल” योजना के तहत हुए कार्यो का भुगतान न होने पर रोष जताया है। एसोसिएशन ने कहा कि ठेकेदारों का करीब 1200 करोड़ रूपए का भुगतान नहीं हुआ है जिससे ठेकेदारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

त्यागी रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में एसोसिएशन  के अध्यक्ष अमित अग्रवाल एवं वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने संयुक्त रूप से कहा कि उत्तराखंड में जल जीवन मिशन के अंतर्गत “हर घर जल हर घर नल” योजना का अब तक लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा शेष 30 प्रतिशत योजनाओं में से लगभग 25 प्रतिशत कार्य 95-98 प्रतिशत तक पूर्ण कर दिए गए हैं। इसके बावजूद  राज्य एवं केंद्र स्तर पर धन आवंटन (फंड रिलीज) रोक दिया गया है। इसके लिए ठेकेदारों को अनुचित रूप से “दोषी” ठहराया जा रहा है, जबकि सभी कार्य जल निगम एवं संस्थान अधिकारियों एवं थर्ड पार्टी एजेंसियों की निगरानी में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए गए हैं। विभाग की कई शाखाओं द्वारा लगातार ठेकेदारों पर दबाव बनाया जा रहा है कि शीघ्र कार्य पूर्ण करें, अन्यथा अनुबंध निरस्त कर सिक्योरिटी जब्त कर ली जाएगी तथा काली सूची में डाल दी जाएगी। इन परिस्थितियों से ठेकेदारों को न केवल आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है।

एसोसिएशन ने  प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से मामले का संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को सभी ठेकेदारों की भुगतान प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने का निर्देश देने मांग की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि मांगों का समाधान एक सप्ताह के भीतर नहीं किया गया तो ठेकेदार पूरी कार्य को रो कने एवं जल आपूर्ति को अस्थायी रूप से रोकने के लिए विवश होंगे। साथ ही विभागीय मुख्यालय पर मजदूरों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे।

इस मौके पर एसोसिएशन उपाध्यक्ष सचिन मित्तल, महासचिव सुनील गुप्ता , अंकित सालार, सौरव गोयल, गौरव गोयल, मुकुंद उपाध्याय, यशपाल चौहान, सकलानंद लखेड़ा, जे पी अग्रवाल, अमित कुमार, महेश कुमार, इंतजार त्यागी, गुरु कॉन्ट्रैक्टर एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *