- ओएनजीसी ने सीएसआर मद से डीबीएस को दी सामग्री
देहरादून। सामाजिक सरोकार के तहत ओएनजीसी ने डीबीएस (पीजी) कालेज को सीएसआर मद के तहत 180 सेट फर्नीचर, 10 कम्प्यूटर सेट व 10 कम्प्यूटर मेज-कुर्सी को प्रदान किये। डीबीएस प्रशासन ने मदद के लिए ओएनजीसी का आभार जताया।
सोमवार को डीबीएस में के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ओएनजीसी के प्रधान मानव संसाधन सेवाएं नीरज कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक व इंचार्ज सीएसआर चंदन सुशील साजन व प्रबंधक अरुण कुमार मल्होत्रा ने उक्त सामान विधिवत उप प्राचार्य डा. अनिल पाल के सुपुर्द किया। इस दौरान एचसीए नीरज कुमार शर्मा ने ओएनजीसी के वित्तीय सहयोग से तैयार कम्प्यूटर लैब का रेवन काटकर शुभारंभ किया। श्री शर्मा ने कहा कि ओएनजीसी शिक्षा क्षेत्र के साथ पर्वतीय भूभाग में स्वास्थ्य सेवाओं को भी सुदृढ बनाने की दिशा सार्थक पहल कर रहा। उन्होंने कहा कि शिक्षित युवा ही देश का भविष्य है और ओएनजीसी इसको साकार करने दिशा में लगातार कार्य कर रही है। इंचार्ज सीएसआर चन्दन सुशील साजन ने कहा कि डीबीएस पीजी कालेज द्वारा छात्र-छात्राओं के बैठने की उचित व्यवस्था हेतु सीएसआर के तहत 180 सेट बैंच—मेज व 10 कंप्यूटर सेट मेज-कुर्सी सहित की मांग की गई थी। छात्र-छात्राओं के हित में ओएनजीसी के वित्तीय सहयोग से कार्यदायी संस्था समृद्ध मिशन सोसाइटी के माध्यम से उक्त सामान कालेज को प्रदान किया गया। इस मौके पर डीबीएस के उप प्राचार्य डा. अनिल पाल, समृद्ध मिशन सोसाइटी के सलाहकार विनोद डोभाल व समाजसेवी एल. मोहन लखेड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में समृद्ध मिशन सोसाइटी के सचिव सुभाष चन्द्र सकलानी, डीबीएस के प्राध्यापक डा. अटल विहारी वाजपेयी, डा. जेपी गुप्ता, डा. अरविंद कुमार, डा. संजय कुमार, डा. दीपक कुमार, डा. गौरांग नाथ, विरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।