संवाददाता। विजय कुमार शर्मा
डोईवाला।
कोतवाली डोईवाला पुलिस ने हर्रावाला मे एक युवक को सार्वजनिक स्थान पर शोर-शराबा/हंगामा पर
लोक शान्ति भंग में 1 युवक को किया गिरफ्तार,
डोईवाला कोतवाली क्षेत्रांतर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी हर्रावाला से जिला नियन्त्रण कक्ष द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि पुलिस चौकी क्षेत्र हर्रावाला मे एक युवक द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शोर-शराबा/हंगामा कर आने-जाने वाले लोगो के साथ झगडा किया जा रहा है, सूचना पर तुरन्त चौकी प्रभारी हर्रावाला मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे तो एक युवक जिसका नाम अनिल सिंह रावत(30 वर्ष) पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी ग्राम व पो0 चौण्डा परकन्डी थाना उखीमठ जनपद रुद्रप्रयाग के द्वारा जिससे लोक शान्ति प्रभावित किये जाने पर अनिल सिंह रावत को नियमानुसार धारा 151 CRPC मे गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम उ0नि0 रमन सिंह बिष्ट, का0 दिनेश रावत, का0 तरुण चौहान मौजूद थे।