तिरंगा यात्रा में जन सैलाब

  • ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से दुनिया में बढ़ी भारत की साख


देहरादून। क्लेमेनटाउन रेजिडेंट वेल्फेयर सोसाइटी और कैंटबोर्ड क्लेमेनटाउन के सहयोग से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में पूर्व।सैनिकों, स्थानीय लोगों व ई रिक्शा यूनियन ने उत्साह के सहभागिता की।

रविवार को विधायक विनोद चमोली और सीईओ अंकिता सिंह ने झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया। यात्रा शहीद जसवंत सिंह रावत स्मारक मछली तालाब से प्रारम्भ होकर टर्नर रोड, क्लेमेनटाउन मोड, सहारनपुर रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, एयरफोर्स सिलेक्शन बोर्ड होते हुए कम्युनिटी हाल पर समाप्त हुई। इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस कुछ खास है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से आज पूरी दुनिया में भारत की साख बढ़ी है।सीईओ अंकिता सिंह ने सभी को तिरंगा यात्रा में शामिल होने पर बधाई दी। सिट्रस के सचिव महेश पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का महत्व सभी त्योहारों से अधिक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा तिरंगे के प्रति सम्मान और प्रेम से लोगों में देशभक्ति बढ़ी है। इस अवसर पर ब्रिगेडियर ओपी एस चौहान, कर्नल हीरामणि बर्थवाल, कर्नल सुरेश वालिया, कर्नल एस श्रीवास्तव, रिटायर्ड डीएसपी गोविंद पांडे, पुष्कर सामंत, कैप्टन आरपी भट्ट, कैप्टन शिवकुमार गोयल, कैप्टन त्रिलोक, कैप्टन प्रवीण, मनोज सिंह, धर्मवीर, राजेश परमार, वासुदेव जखमोला, आशीष गिरी, सुनील कुमार, अभिषेक परमार, अनंत सागर, सतीश कश्यप, मोहन जोशी, मकसूद, रिजवान अब्दुल, अतीक, सविता मेहता, सुधा गोयल, हंसी बजाज, पुष्पा समेत अनेक लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *