जिला चमोली
मतदान जरूर करे!
वोट जरूर दे .
पूरा परिवार जनता को जागरूक करने मे जुटा हैं.
तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित मीना तिवारी गांव – गांव में जाकर मतदान जागरूकता चौपालें लगवाकर जानकारियां दे रही हैं मतदान महादान है मतदान हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाता है हम सभी को मतदान जरूर करना है.
महिलाओ के साथ – साथ सभी क्षेत्रवासियो को जागरूक करने में महिनेभर से जुटे हैं.
मीना तिवारी जहां गांव गांव जाकर महिलाओं बुजुर्गों एवं युवाओं से संवाद करने के साथ – साथ दूरस्थ गांव मडल सिरोली, सैकोट, पिलंग, कोठियालगांव, पाडुली, छिनका, बौला, भिमतला, पपडियाणा, क्षेत्रपाल, सगर आदि में जाकर मतदान अवश्य करें इसकी शपथ करवा रही हैं.

वही उनके पति पर्यावरण प्रेमी सुधीर तिवारी जी शादी विवाह भागवत कथा में जाकर पेड़ लगाने के साथ-साथ मतदान जरूर करें जन जागरूकता करके शपथ भी दिलवा रहे हैं.
इनका बेटा बालकवि कार्तिक तिवारी 13 साल का अपनी कविताओं के माध्यम से जनता को जागरुक कर रहा है उनकी कविताएं बड़े-बड़े मंचों से लेकर जिला मजिस्ट्रेट चमोली पेज से लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पेज पर भी लगी हुई हैं ।

कविता कुछ इस प्रकार से है
“”वोट दियोड़ जावा वोट दियोड़ जावा
लोकतंत्र कु सम्मान करा अपड़ी जिम्मेदारी दिखावा
वोट डालणा वास्ता अपड़ा बुथ पर जावा”