उस्ताद नुसरत फतेह अली खान की आवाज में ‘तुम्हे दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी…’ गाना जरूर सुना होगा। पर भैया, सोशल मीडिया पर इन दिनों इस गाने का एक ऐसा वर्जन वायरल हो रहा है, जिसमें आपको ‘दिल्लगी’ नहीं बल्कि दिल्ली-NCR के प्रदूषण का दर्द सुनने मिलेगा। इस गीत को दो लड़कों ने रीक्रेट किया है, जिससे सुनकर लोगों को मजा आ गया है। जरा आप भी सुनिए और कमेंट में हमें बताइए कि यह गीत आपको कैसा लगा.
इस वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @vaasudevam से 9 नवंबर को पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – प्रदूषण पर जिंगल और व्यंग्य। दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा में जहर घुल गया था। प्रदूषण की मोटी चादर ने पूरे दिल्ली-एनसीआर को अपनी गिरफ्त में ले लिया था। इसी को लेकर दो लड़कों ने जानदार गाना बनाया था, जिसे सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। इस क्लिप को अबतक 13 लाख व्यूज और 81 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, तमाम लोगों ने इन लड़कों की क्रिएटिविटी की खूब तारीफ की है।