देहरादून
कोतवाली पटेलनगर
वादी सादिक खान पुत्र प्रवेज खान पटेलनगर द्वारा अपने वाहन स्कूटी एक्टिवा चोरी होने के सम्बन्ध में कोतवाली पटेल नगर पर तहरीर दी थी, जिसके आधार पर दिनांक 04.12.23 को कोतवाली पटेल नगर पर मु0अ0स0 670/23 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया
दिनांक 17-12-2023 को अभियुक्त को चोरी की स्कूटी एक्टिवा के साथ गिरफ्तार कर दिनांक 18-12-2023 को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- अतुल कुमार पुत्र सुग्रीम मेहतो निवासी जी0एस0 बंगरा थाना जलालपुर जिला छपरा बिहार हाल निवासी कारगी चौक काली माता मंदिर के पास उम्र 20 वर्ष l
*बरामदगी*
1- एक स्कूटी एक्टिवा सफेद रंग UK07FA- 3411
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 मुकेश डिमरी
2-कानि01718 आशीष असवाल
3-कानि0226 अनिल कुमार