देहरादून
दो वाहनों के आमने-सामने के टक्कर लगने से दोनों वाहनों में आग लग गई जिसमें एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई बताया जा रहा है कि शिमला बायपास रोड पर मटक माजरी से कुछ दूरी पर दो बड़े वाहनों की आपस में आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहनों में आग लग गई सूचना मिलते ही चौकी कुल्हाल पुलिस मौके पर पहुंची स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के द्वारा उच्च अधिकारी गणों को सूचना दी गई प्रभारी निरीक्षक विकास नगर भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया गया इसके उपरांत वाहनों को चेक किया गया तो एक वाहन एचपी 17 जी 7744 के चालक के वाहन में ही जल जाने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई मृतक की पहचान पवन कुमार के शव को 108 एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल उप जिला चिकित्सालय विकास नगर भिजवाया गया दोनों वाहनों के नंबरों से वाहन स्वामी की जानकारी पुलिस के द्वारा किया गया और घटना के संबंध में अवगत भी कराया गया वाहन संख्या एचपी 17 जी 7744 ट्रक इसके चालक के संबंध में जानकारी करने पर चालक का नाम पवन कुमार पुत्र बालकिशन निवासी ग्राम कुडीयो तहसील पोटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश 40 वर्ष जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा दूसरा वाहन डंपर एच आर 588 4947 है जिसका चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया वाहन चालक के संबंध में जानकारी पुलिस के द्वारा जुटाए जा रही है और मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है जो की मौके पर उपस्थित है शव मृतक उपरोक्त की की पंचनामा की कार्रवाई की गई दोनों ही वाहनों को सुरक्षित सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया है
