देहरादून में सुबह भीषण अग्निकांड की खबर सामने आई है। सोमवार सुबह हुए भीषण अग्निकांड में एक साथ 22 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। बताया जा रहा है कि इस दौरान पांच गैस सिलेंडरों में भी ब्लास्ट हुए, जिससे आग और भीषण हो गई थी।इस घटना से इलाके लोग दहश्त में आ गए थे।सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।झोपड़िया में आग लगने वाले मामले में अग्निशमन की टीम द्वारा दो बच्चों का रेस्क्यू किया गया। मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के खुड़बुड़ा मोहल्ले में कई मजदूर झोपड़ियां बनाकर अपने परिवार के साथ रहते हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार कुछ मजदूर झोपड़ियां के पास ही तांबा जला रहे थे जिससे आग एक झोपड़ी में लग गई।इससे पहले मौके पर मौजदू लोग कुछ कर पाते आग देखते ही देखते अन्य झोपड़ियों तक भी फैल गई।इसी तरह से आग ने विकराल रूप धारण करते हुए 22 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।आग की लपटें देखकर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है।समय रहते झोपड़ियों में मौजूद बच्चे और महिलाओं को बाहर निकाला गया, जिस कारण कोई जनहानि नहीं हुई।वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।बताया जा रहा है कि इस आग में झोपड़ियों में रखे पांच सिलेंडर भी फट गए थे, जिससे आग और ज्यादा फैल गई थी।अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि झोपड़ियों में आग लगने की सूचना पाकर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।प्राथमिक जांच में जो सामने आया है, उसके अनुसार किसी व्यक्ति के तांबा जलाना ही इस घटना का कारण बताया जा रहा है।अभी मामले की जांच की जा रही है। आपको बताते चलें कि यहां 22 से 23 परिवार रहते हैं जो कूड़ा बीनने का काम करते हैं और यहीं पर झोपडियों में ही रहते हैं।