नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से मन मोहा

  • धूमधाम से मना एसजीआरआर पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन का वार्षिकोत्सव

देहरादून। एसजीआरआर पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन का वार्षिक समारोह उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। इस मौके पर स्कूल की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला गया।

बृहस्पतिवार को समारोह का शुभारंभ मेयर सौरभ थपलियाल ने किया। समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं कक्षा एक के बच्चों द्वारा प्रस्तुत हास्य रस पर आधारित नृत्य प्रस्तुति ने सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। तनु और इशिका ने नवरस पर आधारित भगवान शिव का नृत्य प्रस्तुत किया जोकि खासा आकर्षण का केंद्र रहा। समारोह में स्कूल चारों समूहों द्वारा अलग—अलग रस पर आधारित नृत्य नाटिका और समूह नृत्य प्रस्तुत कर जीवन के विविध भावों को सजीव कर दिया। बतौर मुख्य अतिथि मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार भी है। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों तथा विद्यालय के अनुशासित वातावरण की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि अभिनव थापर ने बच्चों के आत्मविश्वास और सृजनात्मकता की तारीफ की। समारोह में नृत्य नाटिका में शिवाजी सदन, समूह नृत्य में अशोक सदन प्रथम स्थान पर रहा। स्पोट्र्स ट्राफी अशोक सदन के नाम रही। वहीं ओवर आल ट्राफी टैगोर सदन ने नाम रही। एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के एजुकेशन अधिकारी जीएस तोमर ने अनुशासन और समारोह में बच्चों की भागीदारी की सराहना की। समारोह में प्रधानाचार्य प्राची जुयाल, एसजीआरआर रेसकोर्स की प्रधानाचार्य प्रतिभा अत्री, कविता बिष्ट, कैलाश चंद्र ध्यानी, प्राची जुयाल ने बच्चों को ट्राफी व पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन सिमरन व उत्सुक ने किया।
इस मौके पर एक्टिविटी इंचार्ज मेनका शाह, स्कूल कैप्टन आराधना चमोली, अमित सिंह राणा, श्वेता बिष्ट, शर्मिला रावत, विनिता केष्टवाल, सविता ध्यानी, कुमुद जोशी, शशिकला राणा, सविता डोभाल, रोशनी उनियाल, मीना बमरारा, अर्चना रावत समेत अभिभावक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *