- 9जी एमपीएपआई लेजर रन नेशनल चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) की दो छात्राओं ने 9जी एमपीएफआई लेजर रन नेशनल चैम्पियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। चैम्पियनशिप में एसबीपीएस ने दो गोल्ड समेत तीन मेडल अपने नाम किये।
मंगलवार को बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने नमिया महतो व आरना चौहान को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों छात्राओं की उपलिब्ध से अन्य छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि एसबीपीएस का फोकस छात्र-छात्राओं के समग्र विकास पर है। इसके लिए छात्रों के क्वालिटी एजुकेशन के साथ ही विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भी उनकी प्रतिभा को निखारा जाता है। यही कारण है कि आज एसबीपीएस के कई खिलाड़ी प्रदेश व देश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। विदित होकि बेगूसराय (बिहार) में आयोजित चैम्पियनशिप में एसबीपीएस की छात्रा नमिया महतो ने अंडर-15 वर्ग की एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जबकि आरना चौहान ने अंडर-13 गल्र्स में सिल्वर मेडल और टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल ने भी पदक विजेता छात्राओं को बधाई दी।